💨 Best Washing Machine In India 💨
दोस्तों अगर देखा जाए तो आज कल सबसे बोझ भरा काम महिलाओं को हाथ से कपड़े धोना ही होगा।
क्योंकि एक तो घर के और दूसरे कामो का प्रेशर और फिर ये कपड़े, इतना टाइम लेते हैं और मेहनत तो कई गुना ज्यादा लेते हैं।
लेकिन जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है उसी तरह से आटोमैटिक वाशिंग मशीन की डिमांड बढ़ती ही जा रही है।
क्योंकि ये हमारा समय काफी हद तक बचाती है, और मेहनत तो ना के बराबर लगती है, जितने देर में मशीन में कपड़े धुलते हैं इतनी देर में आप बाकी के काम निपटा लेती है सबसे बड़ा फायदा आपको इन मशीनों से यही मिलने वाला है।
अब आपके मन में सवाल आ रहे होंगे की Automatic Machine की तो कीमत ज्यादा होती है और साथ ही कई लोग यह भी मानते हैं की इसमें पानी की बहुत बर्बादी होती है।
हम आपके मन में बैठे हर सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे की क्यों Automatic Machine में स्विच करने का यह सही समय है और इसके फायदे क्या हैं।
इसी के साथ बाजार में मौजूद कुछ अच्छी Fully Automatic Washing Machine की जानकरी भी देंगे, और साथ ही कुछ अच्छी क्वालिटी की मशीनों के बारे में भी बताएंगे।
दोस्तों इस समय Fully Atomatic Washing Machine सबसे ज्यादा Trend में हैं, इसमें एक टब होता है जिसमे आप कपड़े बोश भी कर सकते है और सुखा भी सकते हैं।
इसमें आपको दो तरह की मशीने देखने को मिल जाती है –
1. Top Load Washing Machine
2. Front Load Washing Machine
दोस्तों सबसे पहले हम आपको Top Load Washing Machine की जानकारी देते है।
✔ Best Washing Machine In India ✔
1. Top Load Washing Machine –
दोस्तों ये वाशिंग मशीन Semi Automatic होती है, यानी इस मशीन में आपको एक साइड कपड़े बॉश करने के लिये मिलती है और दूसरी साइड मिलती है आपको कपड़े सुखाने के लिये, दोस्तों ये मशीन थोड़ी बड़ी होती है और ये ज्यादा जगह लेती है।
इसका वॉश टब ड्रम Vertical होता है। इसमें कपडे डालने के लिए ऊपर की ओर डोर दिया गया होता है।
टॉप लोड वाशिंग मशीन में Front लोड मशीन के मुकाबले कम बिजली खर्चा होती है, अगर लाइट चली जाए तो आप आसानी से इसमें से कपड़े निकाल सकते हैं और इसकी कपड़े सुखाने बाली मशीन तो इंवर्टर पर भी चल सकती है जिससे आप आसानी से कपड़े निकाल सकते हैं।
इस मशीन में आप एक बार के सर्फ में 2 से 3 बार कपड़े धो सकते हैं, Semi-Automatic Washing Machine औसत वॉश क्वालिटी उपलब्ध करवाती है।
इसमें कपड़ों में दाग रहने पर आपको वॉश के बाद भी खुद स्क्रब करना पड़ता है।
दोस्तों इस मशीन को आप आसानी से कहीँ भी सिरका सकते है और आसानी से एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट कर सकते हैं।
इसका वाश सर्कल एक बार शुरू होने के बाद भी इसमें कपड़े डाल सकते हैं, और इसका वाश सर्कल भी काफी फ़ास्ट होता है।
दोस्तों एक बात आपको और बता दें कि इसमें लगातार पानी की सप्लाई की जरुरत होती है, लेकिन इसकी वॉश क्वालिटी औसत होती है, इसके कुछ मॉडल्स में ही हॉट वाटर वॉश की सुविधा होती है, सभी मॉडल में ये सुविधा उपलब्ध नही होती है।
दोस्तों अगर आपका बजट 10 से 15 हजार के बीच है तो आप इस मशीन को ले सकते हैं।
दोस्तों अब बात करते हैं Front Load Washing मशीन की, बात करेंगे की ये मशीन आपको कोन कोन सी सुविधा उपलब्ध कराती है।
💨 Best Washing Machine In India 💨
2. Front Load Washing Machine –
दोस्तों अगर आप बहुत ज्यादा बिज़ी रहते हैं और आप चाहते हैं की बिना कपड़ो पर हाथ लगाये आपके कपड़े धुल जाएं तो ये वाशिंग मशीन आपके लिये बेस्ट ऑप्शन है।
इसका वॉश टब Horizontal होता है। इसमें कपडे डालने के लिए मशीन के सामने की ओर डोर दिया गया होता है, इस मशीन में आपको टॉप लोड मशीन से ज्यादा फ़ीचर मिल जाते हैं।
दोस्तों बस आपको एक बार इस मशीन को सेट कर देना है और ये मशीन ऑटोमेटिकली पूरी तरह से आपको सूखे हुए कपड़े देती है।
और दोस्तों आपको इस मशीन में बात और भी देखने को मिल जाती है की अगर लाइट चली जाए तो फ्रंट लोड Washing Machine आपको तब तक कपडे निकालने नहीं देगी जब तक बिजली वापस नहीं आ जाती और वॉश साईकल पूरा नहीं हो जाता।
ये Front Load मशीन टॉप लोड मशीन से ज्यादा बिजली Consume करती है क्योंकि इस मशीन में टॉप लोड मशीन से ज्यादा फ़ीचर मिल जाते है।
इस मशीन में सिर्फ एक बार में बारह तेरह कपड़े ही धुलते हैं, बस आपको एक बार इसमें सिर्फ डालना है और आपको ये पूरी तरह से कम्प्लीट काम देती है, लेकिन इस मशीन में एक बार का डिटर्जन्ट एक बार ही यूज़ होता है, अगर एक बार आपको फिर कपड़े धोना है तो आपको फिर से पूरा प्रोसेस करना पड़ता है।
ये मशीन आपको बेस्ट वॉश क्वालिटी देती है, यह सभी प्रकार के Delicate कपड़ों को भी हैंडल कर सकती है।
इस मशीन में वॉश साईकल धीमा और लम्बा होता है, इसके स्पेशल ब्लेड बहुत ही बढ़िया बॉश करते हैं इसमें आपको न ही कोई कपड़ो को स्क्रब करने की भी जरूरत नही पड़ती।
इसका वेट बहुत ज्यादा होता है जिससे इसे हिलाना मुश्किल होता है, इसलिये आपको इसको एक ही जगह एडजस्ट करना पड़ता है, लेकिन ये साइज़ में छोटी होती है, ये छोटी सी जगह में भी एडजस्ट हो जाती है।
इसमें लगातार और प्रेशर के साथ वाटर सप्लाई की जरुरत होती है, और ये टॉप लोड मशीन से ज्यादा पानी खर्च करती है, लेकिन इस मशीन में टॉप लोड मशीन से ज्यादा आराम रहता है।
तो दोस्तों अगर आपका 20 से 25 हजार का बजट है तो आप ये मशीन ले सकते हैं।
अब बात करते हैं ऐसी ही 10 वाशिंग मशीन के बारे में जो आपके लिए बेस्ट रहेंगी –
💦 Best Washing Machine In India 💦
1. LG 8.0 kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (P9037R3SM, Dark Blue)
दोस्तों आपको इस मशीन में 8.0 kg की कैपिसिटी मिल जाती हैं, और साथ ही आपको मिल जाती है दो साल की गारंटी, दोस्तों आपको बता दे LG की जो सर्विस है वो बहुत ही अच्छी है, ये बहुत ही जाना माना ब्रांड है।
इस ब्रांड को मोस्ट ट्रस्टिड ब्रांड का अवॉर्ड भी मिल चूका है, इस मॉडल में आपको कई कलर मिल जाते हैं, इसमें आपको Magic Wheels मिल जाते हैं जिससे आप मशीन को कहीँ भी ले जा सकते हैं यानि आसानी से एक जगह से दूसरी जगह मूव कर सकते हैं, इसके जो Wheels से वो 360 डिग्री रूटेट हो जाते हैं।
दोस्तों इस मशीन की बॉडी प्लास्टिक की मिल जाती है और टब आपको प्लास्टिक का ही मिलता है लेकिन ये टब ट्रांसपेरेंट (पारदर्शी) है।
इस मशीन में आपको मिल जाता है Roller Jet Pulsator
ये आपको देता है The More The Rotation, The Better The Friction. Hence, You Get A Great Washing Experience.
दोस्तों इसमें आपको मिल जाते हैं – 3 Wash Program
Gentle, Normal or Strong. आप जिस भी मोड पर चाहे अपने कपड़े वाश कर सकते हैं।
साथ ही इसमें आपको मिल जाता है दो Lint Collector इससे आपकी मशीन की जितनी भी गदगी होती है वो इसमें इक्कठी हो जाती है जिसे आप बाद में lint collector को आसानी से निकाल कर साफ़ कर सकते हैं।
इसको आपको 15 दिन में एक बार जरूर साफ करना है, और आपको वॉटर सलेक्टर का ऑप्शन मिल जाता है।
दोस्तों इस मशीन में आपको एयर ड्रायर यानि जो कपड़े सुखाने बाला जो पार्ट है वो मिल जाता है ये आपके कपड़ो को 30 से 40% तक सुखा देती है इसमें आपको एक Spin Shower मिल जाता है इससे क्या होता है अगर आपके कपड़ो में थोड़ा बहुत डिटरजेंट रहे गया हो वो भी निकल जाता है।
दोस्तो इसमें आपको एक Collar Scrubber भी मिल जाता है अगर आपका थोड़ा बहुत किसी भी कपड़े का कॉलर गन्दा हो गया हो तो इस Collar Scrubber की मदद से आप साफ कर सकते हैं।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
💦 Best Washing Machine In India 💦
2. Whirlpool 7.2 Kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (Ace Supreme Plus, Coral Red)
दोस्तों इस Semi-Automatic Loading Washing Machine की कैपिसिटी 7.2 kg है, इस मशीन का जो मटेरियल है वो प्लास्टिक है।
दोस्तों आपको इस प्रोडक्ट की दो साल की गारंटी मिल जाती है और पांच साल की इसकी मोटर की गारंटी मिल जाती है।
इसमें दोस्तों मिलता है एक Lint filter जो की Allows Effective Collection Of Lint So That Clothes Come Out Clean And Fresh After Every Wash.
इसके वेट की बात करे तो ये 30kg की है, और इसमें आपको और भी कलर ऑप्शन मिल जाते हैं, इस मशीन के वाश टब में आपको एक स्क्रबर लगा मिलता है जो आपके कपड़ो को बहुत आसानी से साफ करता है।
इस मशीन में 4 Wheel लगे मिल जाते हैं, इस सेमी आटोमैटिक वाशिंग मशीन को चलाना बहुत ही आसान है, और ये 230 वोल्टेज पर आसानी से चल जाती है।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
✔ Best Washing Machine In India ✔
3. Whirlpool 7 kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (Superb Atom 70S, Grey)
आपको इस मशीन में 340w की मोटर मिल जाती है, और इसकी कैपिसिटी आपको 7 kg की मिल जाती है।
साथ ही मिलती है इस पूरे प्रोडक्ट की दो साल की वारंटी और इस की जो वाश मोटर दी हुई है उसकी आपको पांच साल की वारंटी मिल जाती है।
दोस्तों आपको इसमें मिलता है एक बड़ा सा वाश टब जो 66ltr का है जो आपके कपड़ो की डीपली सफाई करता है।
साथ ही इसमें मिल जाती है आपको एक Multi-Utility Tray – This Tray Helps You Sort And Carry Dry Clothes. A Special Vent Helps The Water Flow Back Int The Wash Tub.
इस मशीन के टब में आपको एक Special Scrubber लगा मिल जाता है जो आपको एक परफेक्ट वाश देने के लिये सक्षम रहता है।
इस मशीन में आपको मिल जाता है Lint Collector Allows Effective Collection Of Lint So That Clothes Come Out Clean And Fresh After Every Wash.
इसकी मोटर के कॉइल आपको कॉपर के मिल जाते हैं जो 340w की एक बहुत ही पॉवरफुल मोटर है।
दोस्तों इस मशीन के Wash Programs की बात करें तो यहाँ आपको मिल ते हैं 3 Inbuilt Memory – Auto Restart
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
💨 Best Washing Machine In India 💨
4. Samsung 7.2 kg Semi-Automatic Top Loading Washing Machine (WT725QPNDMP, White and Blue, Center Jet Pulsator)
दोस्तों आपको Samsung 7.2 kg WT725QPNDMPXTL Semi Automatic Washing Machine की कैपिसिटी 7.2kg है, इसमें भी आपको दो साल की प्रोडक्ट वारंटी, और पांच साल की मोटर की गारंटी मिल जाती है।
दोस्तों इसमें आपको मिलते है 4 Wheels ताकि मशीन को आसानी से एक जगह से दूसरी जगह लेजा सकें।
दोस्तों अब बात कर लेते हैं इसके स्पेशल फीचर्स की तो दोस्तों इसमें आपको मिल जाते हैं Wash programs:
Normal, intensive and delicate, Its buzzer helps you to keep score of your time by alerting you when the washing is done.
दोस्तों आपको इसमें Air Turbo Drying System मिल जाता है, Powerful Dual Air Intake Rapidly Rotates The Tub, So That Drying Time Is Reduced.
दोस्तों इसमें आपको एक Lint filter लगा मिल जाता है, जब भी आप कपड़े वाश करते हैं तो सारी गन्दगी इसमें कलेक्ट हो जाती है, जो बाद में आसानी से रिमूव हो जाती है।
इसके साथ मिल जाती है वाश ट्रे जिसमे आप कपड़ो को रख कर आसानी से कपड़े वाश कर सकते हैं इसी ट्रे में आपको Scruber मिल जाता है जिससे आप कपड़ो को Scrub कर सकते हैं।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
🧡 Best Washing Machine In India 🧡
5. LG 6.2 kg Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (T7281NDDLG/ T7288NDDLG/GD, Middle Free Silver)
दोस्तों अभी तक आपको जो वाशिंग मशीन देखने को मिली थी वो सभी Semi Automatic Machine थी, लेकिन अब हम जिन वाशिंग मशीन की बात करेंगे वो Fully Automatic Machine के बारे में करेंगे –
दोस्तों Semi Automatic Machine में आपको दो टब मिलते थे, एक वाश करने के लिये और एक ड्राई करने के लिए।
लेकिन दोस्तों Fully Washing Machine में आपको एक ही टब मिलता है जो दोनों काम करता है, वाश करना भी और ड्राय करना भी।
कहने का मतलब ये है की आपको इसमें कुछ नही करना पड़ता Semi Automatic की तरह इसमें आपको फुल काम करा हुआ मिलता है बस आपको इसे एक बार सेट करना पड़ता है।
दोस्तों इस मशीन में सबसे पहले हम बात करते हैं LG 6.2 kg Inverter Fully-Automatic Top Loading Washing Machine (T7281NDDLG/ T7288NDDLG/GD, Middle Free Silver) दोस्तों ये मशीन Fully Autometic मशीन है।
इसमें आपको 6.2kg की कैपिसिटी मिल जाती है, इस प्रोडक्ट की दो साल की वारंटी मिल जाती है और साथ ही इसकी जो पॉवर मोटर है उसकी वारंटी दस साल की मिल जाती है।
दोस्तों आपको इस मशीन में Smart Inverter Motor मिल जाती है, Smart Inverter washing machines adjust the energy consumption at the optimum level in accordance with the required power.
दोस्तों इसकी जो मोटर है वो काफी Long Life मोटर है, ये जो मोटर है ये आपको इसमें BMC Motor Protection मिलता है। जिससे आपकी मोटर की लाइफ और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
ये Dust, Insects और Humidity को कंट्रोल करती है।
इस मशीन में आपको Most Powerful Turbo Drum या Tub मिल जाता है, जो आपको देता है एक पॉवरफुल वाश, साथ ही ये Bacteria. Germs. Free आपको मिलता है और साथ ही मिलती है आपको Stainless Steel.
इस मशीन की कम्पनी आपको SmartThinQ App की सुविधा उपलब्ध कराती है जिसके जरिये आप मशीन में होने बाली कोई भी परेशानी का इस ऐप्प के ज़रिये सम्पर्क कर सकते है जिससे आपका पैसा और टाइम दोनों ही बचते हैं।
दोस्तों इस मशीन की Door बहुत ही Safe. Smooth. Convenient hai. यानी इस मशीन के ऊपर जो Door होती है वो हल्का सा छोड़ने पर ये ऑटोमेटिक धीरे धीरे बन्द हो जाती है।
और साथ ही ये आपको देती है Punch + 3 Creates water streams in vertical direction which mixes laundry up & down Repeatedly for even washing result.
आपको इस मशीन में Tub Clean का ऑप्शन मिल जाता है, जो आपकी Hygienic Washing प्रोवाइड करता है।
और साथ ही इसमें आपको Auto Restart और Child Lock का ऑप्शन भी मिल जाता है, दोस्तों कह सकते हैं ये मशीन पूरी तरह से सेफ है।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
💧 Best Washing Machine In India 💧
6. Onida 6.5 kg Washer Only (WS65WLPT1LR Liliput, Lava Red)
दोस्तों ये मशीन उन लोगो के लिये बेस्ट है जो लोग महंगी वासिंग मशीन अफोर्ड नही कर पाते या जिन लोगो के घर बहुत ज्यादा छोटे होते है।
इस मशीन में आपको केवल एक ही ऑप्शन मिलता है बॉश करने का इसमें आपको ड्रायर नही मिलता है, ये मशीन केवल वॉशर है, ये मशीन आपको काफी कम दामो में मिल जाती है।
दोस्तों प्रोडक्ट की Body की बात करें तो It is designed with an anti-rust fibre body guaranteed to last for years. This is in contrast to traditional machines having a metallic body which are easily prone to rust.
दोस्तों इसमें आपको 270w की मोटर मिल जाती है, जो काफी दम दार मोटर है, which combined with its hydrologic pulsator generates powerful water flow action to ensure better cleaning of your clothes.
दोस्तों आपको इसमें मिल जाता है Transparent Top Lids और साथ ही मिल जाती है 6.5 Kg Washing Capacity.
ये वाशिंग मशीन बहुत ही पावरफुल धुलाई देती है और इस मशीन की खास बात ये भी है की इसे आप एक जगह से दूसरी जगह आसानी से शिफ्ट कर सकते हैं, और ये छोटी सी जगह में भी अर्जेस्ट हो जाती है।
ये आपको काफी कम दामो में एक परफेक्ट वाशिंग मशीन मिल जाती है।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
🤍 Best Washing Machine In India 🤍
7. LG 8.0 kg Inverter Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (FH2G6TDNL42, Silver)
इस मशीन में आपको 8kg की कैपिसिटी मिल जाती है और साथ ही इस प्रोडक्ट की दो साल की वारंटी मिल जाती है और दस साल की वारंटी इस मशीन के मोटर की मिल जाती है।
इस मशीन के Special Features की बात करें तो इसमें आपको मिलता है Select a wash program and 6 Motion Direct Drive technology moves the wash drum in multiple directions, giving fabrics the proper care while getting clothes ultra clean.
इसकी मोटर की बात करें तो इसमें कोई भी बेल्ट या पुलि का सिस्टम नही दिया हुआ है ये डारेक्ट ड्रम में आपको अटैच मिल जाती है, ड्रम आपको इसमें स्टेनलेस स्टील का बना हुआ मिल जाता है।
इस मशीन में आपको हीटर का भी सिस्टम मिल जाता है, आप इसको अपने हिसाब स अर्जेस्ट कर सकते हैं कम या ज़्यादा।
इस मशीन में आपको Auto Restart का भी ऑप्शन मिल जाता है, जिससे आप जब चाहे इस मशीन को Stop कर सकते है और जब चाहे Start कर सकते हैं। आपका जो कपड़े धोने का प्रोसेस है फिर से वही से शुरू हो जाएगा।
दोस्तों इस मशीन में आपको For Non-Allergenic Clothes का सिस्टम मिल जाता है इस सिस्टम का सबसे बड़ा फायदा ये है की जो आपके बच्चो के कपड़ो में जर्म्स या बैक्टीरिया होते हैं वो आप 40° से 60° पर टेम्प्रेचर सेट कर देने से removes enzymes, bacteria and detergent residue.
इस मशीन में आपको foolproof waterproof touch panel with a seamless design मिल जाते हैं, और साथ ही मिल जाता है child lock का सिस्टम भी।
इस वाशिंग मशीन का जो ड्रम है उसे पूरी तरह से Hygienic
रखा गया है, it heats water at 85°C and your tub is clean along with the drum. Later, the dirt and water stains are removed with RPM speed.
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
💫 Best Washing Machine In India 💫
8. Bosch 7 kg Fully-Automatic Front Loading Washing Machine (WAK24168IN, Silver, Inbuilt Heater)
दोस्तों इस मशीन की कैपिसिटी 7kg है और इस प्रोडक्ट की दो साल की वारंटी औए दस साल की इसकी मोटर की वारंटी मिल जाती है।
इस मशीन में आपको Special Features: Variodrum, LED Display And Foam Detection System, Unbalanced load detection and multiple water protection, मिल जाते हैं और साथ ही आपको Bosch Washing Machine में damage free laundry मिलती है।
दोस्तों आपके कितने भी New And Expensive कपड़े हो ये मशीन एक्सपर्ट है उन कपड़ो को वाश करने में ये बहुत ही सेफली आपके कपड़ों को वाश करती है।
दोस्तों अब इस वाशिंग मशीन के कुछ Key Features के बारे में जान लेते हैं –
Key Features –
1. VarioDrum
2. EcoSilence Drive Motor
3. AntiVibration Design
4. ActiveWater
5. Speed Mode
दोस्तों इस वाशिंग मशीन के key features में से एक ऑप्शन ActiveWater का दिया हुआ है इस ऑप्शन में आपको saves water with multiple load sensors, automatically adjusts the water level by sensing the laundry weight and fabric.
इस मशीन में आपको AntiVibration Design मिलता है जिससे आपको Reduces vibrations और ensures greater stability मिल जाती है।
इसके key features में एक feature के vario drum इसे Specially designed किया गया है protect your delicate fabrics.
इस मशीन में आपको वोल्टेज चेक का ऑप्शन मिल जाता है जिससे आपको पता चलता रहता है की आपकी वाशिंग मशीन को कितने वोल्टेज मिल रहे हैं ये भी एक बहुत अच्छा फ़ीचर है।
दोस्तों इसमें एक ड्रम क्लीन का ऑप्शन दिया है जो की बेस्ट है इससे आपके ड्रम के जितने भी टॉक्सिन्स या गन्दगी को बाहर निकाल कर आपके ड्रम को Long Life देता है।
इस मशीन का Noise Level की बात करें तो आपको 55 dB मिल जाता है, और साथ ही मिल जाता है आपको Child lock का फ़ीचर।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
💦 Best Washing Machine In India 💦
9. DMR 3 kg Portable Mini Washing Machine with Dryer Basket (DMR 30-1208, Blue)
दोस्तों ये वाशिंग मशीन बहुत ज्यादा छोटी या मिनी वाशिंग मशीन है, दोस्तों अगर आप स्टूडेंट हैं या आप कहीँ बाहर काम करते हैं आप सिंगल हैं तो ये वाशिंग मशीन आपके लिये बेस्ट है ये मशीन एक बार में 6 से 7 कपड़े आराम से वाश करती है।
दोस्तों इस मशीन में आपको सिंगल टब मिलता है इस वाशिंग मशीन की कैपिसिटी 3kg है और इसका ड्रायर यानी स्पिन बास्केट 1.5 kg का है ये वाशिंग मशीन काफी लाइट वेट है।
आप इसे कहीँ भी किसी भी छोटे से कोने में रख सकते हैं ये मशीन उन लीगो के लिये तो बेस्ट है जो सिंगल रूम में रहते हों।
इस मशीन की डाइमेंशन LxWxH – 40x40x55 cms है, और इस मशीन का मिनिमम वेट 5 से 6kg तक है।
इसकी मोटर की बात करें तो आपको इसमें 240w की मोटर मिलती है जो की कॉपर की बनी हुई है।
आपको इसमें Wash Timer 15 Minute मिल जाता है और Spin Timer 6 Min. तक मिल जाता है, और साथ ही मिल जाता है आपको SEMI-TRANSPARENT LID जिससे आप अपने कपड़ो के प्रोसेस का आसानी से देख सकते हैं।
इस मशीन की बॉडी मटेरियल की बात करें तो ये अच्छी कॉलिटी की प्लास्टिक मटेरियल की बनी है और साथ ही आपको एक साल की वारंटी भी मिलती है।
Check Price On Amazon
💨 Best Washing Machine In India 💨
10. eSadar Handy Washing Machine-New Model
दोस्तों आज के टाइम में ये Handy Washing Machine भी काफी ट्रेंड में है, ये मशीन काफी ट्रेवल फ्रेंडली है अगर आप स्टूडेंट हैं या बहुत सी जगह ऐसी होती है जहाँ आप इस मशीन को यूज़ कर सकते हैं।
ये हैंडी वाशिंग मशीन 3kg कैपिसिटी मिल जाती है आप इस मशीन को किसी भी बास्केट में रख कर यूज़ कर सकते हैं ये मशीन आपको 3 min में परफेक्ट वाश देती है।
ये आपके पैसे, टाइम और बिजली बिल को भी बचाती है।
इसका बॉडी मटेरियल प्लास्टिक का बना है। It is suitable for washing 6 to 7 clothes at a time. It can wash all type of clothes like Shirts, Trousers, Sarees, T-shirt, Skirt, Jeans and more.
इस Handy Washing Machine में आपको Heavy Duty Copper Motor Of 350 Watts मिल जाती है।
Check Price On Amazon
Check Price On Flipkart
- Best Air Purifier In India
- Best Mixer Grinder In India
- Best Power Bank In India
- Best Air Coolers In India
The post Best Washing Machine In India appeared first on Bestnow.