Wednesday, June 3, 2020

Best Air Purifier In India

💨 Best Air Purifier In India 💨


दोस्तों जैसा की हम सभी जानते है की हमारे देश में Air Pollution दिन बा दिन बढ़ता ही जा रहा है, जिसके चलते कितनी बीमारिया उतपन हो रही हैं।


ऐसे में सवाल ये उठता है की कोन सा Air Purifier लिया जाये और Air Purifier को लेते समय किन किन बातो का ध्यान रखा जाये।


तो दोस्तों आज हम आपकी सभी उलझनों को दूर कर देंगे इस पोस्ट के माध्यम से, दोस्तों सबसे पहले ये जानना ज़रूरी है की Air Purifire लेते वक्त किन किन बातों का ध्यान रखा जाए।


दोस्तों सबसे पहले आपको ये जानना ज़रूरी है की आपके रूम का साइज क्या है?


अगर आपका छोटा रूम है तो आपको ज्यादा पावर फुल Air Purifier की ज़रूरत नही पड़ेगी।


लेकिन अगर आपका बड़ा रूम या ऑफिस है तो आपको ज्यादा बड़ा और ज्यादा पावर फुल Air Purifier की ज़रूरत पड़ेगी।


दोस्तों आपकी Air Purifier खरीदते वक्त आपको फिल्टर्स का ज़रूर ध्यान रखना है।


वैसे तो Air Purifier में 2 तरह के फ़िल्टर आपको मिलते हैं, Composite and HEPA।


लेकिन दोस्तों आपको इन दोनों में से HEPA फ़िल्टर को चूज करना है, क्योंकि HEPA मैकेनिकल प्लूटन एयर को फ़िल्टर करता है जो काफी सेफ और बेहतर तरीका है, तो इसलिये आपको वही Air Purifier खरीदना है जिसमे HEPA फ़िल्टर हो।


💦 Best Air Purifier In India 💦


दोस्तों आपको इस बात का भी ध्यान रखना है की आप जो Air Purifier खरीद रहे है उसमे Filter-Change Alert ज़रूर लगा होना चाहिये।


जिससे आपको फिल्टर चेज़ करने का पता चल जाए की आपको कब फ़िल्टर चेंज करना है।


दोस्तों आपको बता दे की अब बाजार में ऐसे Air Purifier भी आ रहे हैं जिनमे LED इंडिकेटर लाइट लगी होती है आपको वही बाला Air Purifier खरीदना है।


दोस्तों आपको Air Purifier की परफॉमन्स कैसी होनी चाहिये इस बात का भी ध्यान रखना है।


दोस्तों इसकी परफॉर्मन्स चेक करने के दो Metrics हैं CADR और ACH –


जान लेते हैं की CADR का क्या मतलब है –


दोस्तों CADR का मतलब होता है क्लीन एयर डीलीवरी रेट। CADR कैपिसिटी जितना ज्यादा होगी उतना ही ज्यादा ये एयर को क्लीन करेगा तो आपको ऐसा Air Purifier लेना है जिसका CADR कैपिसिटी ज्यादा हो।


दूसरा है दोस्तों ACH यानि AIR CHANGES/HOURS यानि आपकी रूम की एयर को कितनी बार Purifier किया है।


दोस्तों अगर आप मुम्बई या दिल्ली में रहते हैं तो आपको ACH 4 लेना पड़ेगा क्योंकि ये हर 15 मिनट में एयर को Purifier करता है।


और आपको एक बात का और भी ध्यान रखना है की आपका जो Air Purifier है वो हैंडी होना चाहिये जिसे आप एक कमरे से दूसरे कमरे में आसानी से लेजा सकें और किसी और जगह ले जाने के लिये आसानी से कैरी कर सकें।


दोस्तों यहाँ हम एक बात और Clear करना चाहते हैं की Air Purifier का Design इतना मायने नही रखता क्योंकि ये पूरी तरह डिपेंड करता ही की आपका Air Purifier किस तरह का है और ये 360डिग्री पर घूमता है या नही।


तो आपको इन बातो का खास ध्यान रखना है।


✔ Best Air Purifier In India ✔


दोस्तों अगर आपको Air Purifier को यूज़ करना है तो एक बात का हमेशा ध्यान में रखिये की आपको कभी भी Air Purifier को फुल स्पीड में नही चलाना है।


इसे आपको हमेशा मीडियम स्पीड में ही चलाना है, क्योंकि बहुत सी जगह देखा जाता है इसे फुल स्पीड पर चलाना बेहतर माना जाता है ताकि एयर को अच्छी तरह साफ हो सके।


लेकिन दोस्तों ऐसा कुछ नही है, हां वो बात अलग है की बहुत ज्यादा प्रदूषण है और इसे फुल पर चलाना बहुत ज़रूरी है तो आप चला सकते है।


वरना Air Purifier मिडिम पर चलाने से काफी अच्छा काम करता है काफी अच्छी तरह एयर को साफ़ करता है।


और साथ ही आपको आपके Air Purifier की लाइफ भी काफी बढ़ जाती है।


तो आपको इस बात का भी खास ध्यान रखना है, और आपको मीडियम पर सारा दिन चलाना है ऐसा नही होना चाहिये थोड़ी देर को बन्द कर दिया ऐसा बिलकुल नही होना चाहिये।


इसको आपको मीडियम पर पूरे दिन चलाना है तभी बेहतर तरीके से ये एयर को क्लीन कर सकता है।


दोस्तों वैसे तो अलग अलग Air Purifier में अलग अलग फिल्टर्स आते हैं जिन्हें आप अपनी सहूलियत के हिसाब से ले सकते हैं, और आगे हम आपको इंडिया के बेस्ट Air Purifiers के बारे में भी जानकरी देने वाले हैं।



🤍 Best Air Purifier In India 🤍


1. Honeywell HAC25M1201W 53-Watt Room Air Purifier



दोस्तों इस Air Purifier में आपको मिलती है 3d Air Flow Technology जो आपके कमरे के कोने कोने की हवा को फ्रेश कर देती है।


दोस्तों इस Air Purifier की Dimensions की बात करें तो वो कुछ इस प्रकार है –


26 X 45 X 55 Cm; 8.64 Kg


आपको इस Air Purifier में मिलता है High Cadr Of 250 Cu.m/hr जो आपके 323 Sq. Ft. के रूम या लिविंग रूम की हवा को 10 Mint में फ्रेश कर देता है।


Air Purifier का Three Stage Advanced Filtration System 99% Pollutants को रिमूव करता है।


इस Air Purifier का जो Washable Pre-filter है वो Larger Dust Particles, Pet Hair/dander, Soil Etc को रिमूव करता है।


इस Air Purifier में Combined Filter With
High-efficiency Hepa And Activated Carbon Filter दिए हुए हैं।


जो Microscopic Pollutant और Allergens Above 0.3 Microns Including Pm2.5 और Pollens को रिमूव करते हैं और साथ ही Formaldehyde, Toxic Gases, Vocs & Odour को भी रिमूव करते हैं।


दोस्तों साथ ही ये Air Purifier आपको Completely ‘ozone Free’ Air Purifier मिलता है, इसमें आपको कोई भी Harmful Gases नही मिलती है, इसमें केवल Filtration Technology दी गई है।


साथ ही इस Air Purifier में Childe Lock का भी फ़ीचर दिया हुआ है, जिससे आपके बच्चे सेफ रहे सकें।


दोस्तों इस Air Purifier में Approximately 3000 Hours Of Filter Life दी गई है, इस Air Purifier को आप Daily 8 घण्टे चलाना है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



2. Philips 2000 Series Aerasense Ac2887/20 56-watt Air Purifier



दोस्तों आपको इस Air Purifier में 3 Smart Pre-settings मिल जाती हैं General, Allergen, And Bacteria & Virus Modes


जिन्हें आप अपने हिसाब से चूस कर सकते हैं, और एक दम क्लीन एयर पा सकें।


इसके साउंड लेवल की बात करें तो इसका Sound Level : 20.5-51db है जो काफी कम नॉइस है।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के  Coverage Area की बात करें तो ये 441 Sq. Ft तक के बेडरूम या लिविंग रूम को कवर कर सकता है।


दोस्तों आपको इसमें Vitashield Ips With Its Aerodynamic Design और Nanoprotect Filter मिलते हैं जो Clean Air Delivery Rate को Boost करते हैं।


दोस्तों इस Air Purifier का Clean Air Delivery Rate यानी (Cadr) 333 M3/hr हैं, ये Air Purifier Ultra-fine Particles As Small As 20nm को रिमूव करता है और साथ ही Effectively Reduce करता है Harmful Gases को, और के 99.9% Bacteria And Virus को मारता है।


दोस्तों इस Air Purifier में Aerodynamic Design दी गई है जो Efficient Airflow को Boost करती है।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के Filter की बात करें तो इसमें High-efficiency Particulate Arrestant यानी (Hepa) Filter दिया हुआ है।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के Aerasense Technology की बात करें तो Real-time Pm 2.5 Measurement और Display With Professional Grade Sensing Technology इसमें दी गई है।


दोस्तों ये Air Purifier देता है आपको 100 Percent Ozone Free और साथ ही ये 60 Watts Consume करता है।


आपको इस Air Purifier की 2 साल की वारंटी भी मिल जाती है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💨 Best Air Purifier In India 💨


3. Mi Air Purifier 2S (White)



दोस्तों अगर इस Air Purifier के Oled Display की बात करें तो ये आपको Laser Particle Sensor में मिलती है।


और साथ ही आपको 360 Degree Air Intake With 3-layer Filtration आपको ये Provide करता है।


दोस्तों ये Purifier आपको Laser Particle Sensor और एक High 310m³ Pm/hr Cadr के साथ आपको मिलता है, जो आपको 10 मिनट में एक दम Fresh Air आपको Provide करता है।


दोस्तों आपको Mi Air Purifier 2s Display में Automatic Brightness Adjustment मिलता है जो Automatically Adjusts हो जाता है Brightness According To Ambient Light में, जिससे आपको सोते समय कोई भी डिस्टर्ब नही होता है।


दोस्तों आपको इस Air Purifier में Highly Accurate Particulate Matter यानी (Pm) Sensor मिलता है, जो Particles As Small As 0.3μm डिसप्ले Oled Screen पर डेडिकेट करता है।


दोस्तों इसमें आपको 3-layer Filtration For Maximum Purification मिलता है जो इस प्रकार है –


1. Outer Layer – दोस्तों Outer Layer आपके कमरे या लिविंग रूम के Large Airborne Particles Such As Dust और Hair को रिमूव करती है।


2. Middle Layer – दोस्तों ये Middle Layer H11-grade Filtration Technology Toray, Japan की है, जो Micron-sized Particles और Catches Harmful Bacteria को रिमूव करती है।


3. Inner Layer – दोस्तों ये Inner Layer High Quality Activated Carbon से बनी है, जो Effectively Remove करती है Formaldehyde, सभी तरह के Harmful Substances और Odours को।


दोस्तों आपको इस Air Purifier में Smart Control With The Mi Home App का फ़ीचर मिलता है जो आपके Mi Air Purifier 2s के सभी फंग्सन को कण्ट्रोल करता है।


इस App से आप Check कर सकते है Air Quality, Temperature और Humidity, Fan Strength को Adjust कर सकते है और साथ ही Timer Power को सेट कर सकते है।


दोस्तों आपको ये Air Putifier 29 Watts का मिलता है और साथ ही ये आपको 1 साल की वारंटी Provide करता है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



4. Philips 3000 Series Ac3256/20 60-watt Aerasense Air Purifier (White)



दोस्तों आपको Philips 3000 Series में मिलता है Extra Thick Nanoprotect Hepa And Ac Filter, दोस्तों इन फ़िल्टर को Superior Purification Efficiency और Lifetime Against Airborne Particles के साथ Desgin किया गया है।


दोस्तों इस Air Purifier की Vitashield Ips Technology Ultra Fine Particles As Small As 0.02um And 99.97% Common Airborne Allergens Effectively को लंबे समय तक रिमूव करती है।


दोस्तों इस Air Purifier के Cadr यानि Clean Air Delivery Rate 393 M3/hr है जो आपके 95m2 Room जो Applied करती है, जो आपको Iuta,germany, 99.97% Particle Removal Efficiency प्रोवाइड करती है।


दोस्तों इस Air Purifier की Numerical Pm2.5 Indicator आपको 4-step Color Ring के साथ मिलता है, जो Real Time Indoor Air Quality को दर्शाता है।


दोस्तों आपको बता दे Philips 3000 Series Ac3256/20 60-watt Aerasense Air Purifieraham, Ecarf और Airmid के द्वारा Certified और Tested है।


दोस्तों आपको इस Air Purifier में Aerasense Technology भी मिल जाती है जो फैन स्पीड को Automatically Adjusts करती है।


दोस्तों इस Air Purifier में आपको Sleep Mode का फ़ीचर भी मिल जाता है जो फैन स्पीड को Turn Down कर देता है और Noise Level को Silent Mode पर कर देता है जिससे आप एक अच्छी नींद ले सकें।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के Coverage Area की बात करें तो ये आपके 818 Sq. Ft. / 76 Sq. Mtrs के बड़े Bedroom और Living Room कवर कर सकता है।


दोस्तों ये Air Purifier 60 Watt कंज्यूम करता है और साथ ही आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी मिल जाती है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



👌 Best Air Purifier In India 👌


5. Philips 1000 Series Ac1215/20 Air Purifier (White)



दोस्तों इस Air Purifier में आपको High-efficiency Particulate Arrestant यानी (Hepa) Filter मिलते हैं, और साथ ही  Clean Air Delivery Rate यानी (Cadr): 270 M3/hr मिलता है।


दोस्तों इस Air Purifier के Coverage Area की बात करें तो 677 Sq. Ft. / 63 Sq. Mtrs. ये Especially Bedrooms के लिये शूटेबल है।


दोस्तों इस Air Purifier के Wattage की बात करें तो ये 11 से 50 Watts तक लेता है, (Lowest To Highest Fan Speed, Depending On Usage)


इस Air Purifier में आपको Auto-purification Mode का फ़ीचर मिलता है, जो Smart Air Sensor Pm2.5 Levels को डिटेक्ट कर सकता है और साथ ही ये Air Purifier’s Speed को बूस्ट करता है।


Deal With The Pollution और साथ ही आपको Allergen Mode & Nightsense (Automatic Light Sensing) Mode का फीचर भी मिल जाता है।


दोस्तों ये Air Purifier Aham, Ecarf और Airmid द्वारा Certified है।


इस Air Purifier में आपको 4-color Air Quality Indicator मिलता है Real-time Feedback देता है, और साथ ही Child Lock Feature और Touch Panel Ui With 2-color Panel Display भी आपको ये प्रोवाइड करता है।


दोस्तों ये Air Purifier 99.97% Allergens & Ultra-fine Particles As Small As 0.02 Microns को रिमूव करता है, और साथ ही 100 Times Smaller Than Pm 2.5.


दोस्तों आपको इस प्रोडक्ट की 2 साल की वारंटी मिल जाती है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



6. Honeywell Air Touch i8 42-Watt Air Purifier (Classic White)



दोस्तों इस Air Purifier में Three Stage Advanced Filtration System, Combined Patented Hisiv के साथ और Hepa Filter दिया गया है जो Pollutants With More Than 99% Efficiency को रिमूव करता है।


और साथ ही आपको Washable Pre-filter है जो Larger Dust को रिमूव करते हैं, इसके जो फ़िल्टर दिए हुए हैं Combined Hisiv और Hepa Filter ये फ़िल्टर Microscopic Allergens, Pm2.5, Pollens, Toxic Gases, Vocs, Formaldehyde और Odour को रिमूव करते हैं।


और साथ ही दोस्तों आपको इन फिल्टर की Approximately 3000 Hours Of Filter Life, जब आप प्रतिदिन इस Air Purifier को बेसिकली 8 घण्टे चलाते हैं।


दोस्तों इस Air Purifier की Filtration Technology दी गई है वह Completely ‘ozone Free है और साथ ही इसमें कोई भी
Harmful Gases का यूज़ नही किया गया है।


इस Air Purifier के Versatile Coverage Area And Efficiency की बात करें तो इस Air Purifier का Cadr यानि (Clean Air Delivery Rate) – 300 M3/h है और ये Up To 387 Sq. Ft. और 9 Feet Height के Area Coverage करता है, और ये आपके Living Rooms और Bedrooms को शूट करता है।


दोस्तों इस Air Purifier में सेफटी का का भी पूरा ध्यान रखा गया है और ये आपके बच्चो के लिए भी पूरी तरह सेफ है।


Check Price On Amazon



✔ Best Air Purifier In India ✔


7. Samsung AX40K3020WU/NA 34-Watt Air Purifier (Blue)



दोस्तों इस Air Purifier में आपको Purification method – High-Efficiency Particulate Arrestant यानि (HEPA) filter मिलता है।


अगर इसके Coverage Area की बात करें तो ये आपके बैडरूम या लिविंग रूम के 420 sq. ft. / 39 sq. mtrs तक के एरिया को कवर कर सकता है।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के क्लीन एयर डिलीवरी रेट यानि (CADR) की बात करें तो ये 325.7 m3/hr; है।


दोस्तों इस Air Purifier में आपको Triple Air Purification 3 Step Filtration System के साथ मिलते हैं, जो 99.9% Ultra Fine Particles, S Plasma Ionizer को मारने में मदद करते हैं और साथ ही 99.7% of contaminants, Bacteria और Viruses को भी रिमूव करता है।


इस Air Purifier में 4- Coloured Indicators का सिस्टम दिया हुआ है जो एयर की क़्वालिटी चेक करने में हेल्प करता है।


आपको इस Air Purifier में Easy Maintenance के साथ Washable Pre-Filter मिलता है और साथ ही आपको Alert Icons light का सिस्टम भी मिलता जो बहुत ही आसानी से और टाइम पर फ़िल्टर बदलने के लिए अलर्ट करता है और साथ ही इस Air Purifier के फ़िल्टर बदलना बहुत ही आसान है।


दोस्तों साथ ही आपको इस Air Purifier में Child Lock Feature भी मिलता है ताकि आपकी और आपके बच्चो की लाइफ और इज़ी बन सके।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के Wattage की बात करें तो ये आपको 34 Watts का मिलता है और साथ ही इस Air Purifier की आपको 1 साल की वारंटी भी मिल जाती है।


ये Air Purifier Korea Test Lab (FITI/KEMTI) और Japan Test Lab (ITEA) से टेस्ट करा हुआ है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



8. Airspa With Device Tms 16 Hepa Air Purifier With Unique 6 Stage Filtration + Remote Control



दोस्तों इस Air Purifier का CADR यानि क्लीन एयर डिलवरी रेट 150m³/cm है और ये आपके बैडरूम या लिविंग रूम के 30 m³ को कवर कर सकता है।


और साथ ही इसका नॉइज़ लेवल 18 dB है, दोस्तों इस Air Purifier में आपको Panel Buttons + Remote Control का सिस्टम भी मिलता है, और साथ ही इस Air Purifier में 7-Stage Filtration System मिल जाता है जो कुछ इस प्रकार है :-


1. Alloy Washable Filter –


दोस्तों आपको इस Air Purifier में Alloy Washable Filter मिल जाता है जो Heavier Particles जैसे बाल, धूल आदि को स्टाप करता है।


2. Cold Catalyst Filter –


दोस्तों इस फ़िल्टर को Unique Honeycomb Coconut Shell की तरह Desgin किया गया है, जो सिगरेट के धुएं, Pet & Sweat Odours, फार्मफुल गैस आदि को रिमूव करता है।


3. Cold Catalyst Filter –


दोस्तों ये फिल्टर आपके फर्नीचर, प्लाईवुड, वॉलपेपर, कारपेट आदि पर जो Formaldehyde/Ammonia/Benzene/Tvoc/Hydrogen Sulfide और अलग अलग तरह की Harmful Gases हो जाती है ये फ़िल्टर उसे रिमूव करता है


4. Anti-Microbial Filter –


दोस्तों ये फ़िल्टर जो बहुत ही छोटे छोटे धुल के कण या Microbes होते है ये फ़िल्टर उसे रिमूव करता है।


5. Hepa Filter –


दोस्तों ये फिल्टर 0.3 Micron At 99.97% Efficiency Rate साइज के Traps Pollutants और बहुत ही जी छोटे छोटे Particles/Small Allergens/Microscopic Bacteria और Viruses/Dust Mites, आदि को रिमूव करता है।


6. Ultra Violet Light –


दोस्तों 365Nm Uv Light मिलती है , जो Bacteria / Mould / Viruses आदि को रिमूव करती है, और साथ ही आपको Negative Ionizer का भी सिस्टम मिलता है।


दोस्तों इस Air Purifier के Power Consumption यानि Wattez की बात करें तो ये 40W पावर कंज्यूम करता है, और इसका Weight 4.8Kg है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



💨 Best Air Purifier In India 💨


9. Atlanta Healthcare Beta 350 43-Watt Air Purifier with HEPA Pure & Viral Guard Technology (White) – with Remote Control



दोस्तों इस Air Purifier में 7-STAGE Air Filtration Technology दी गई है जो इस प्रकार है –


1. Pre-Filter


2. H13 grade HEPA Filter


3. Anti Bacterial Filter


4. Activated Carbon


5. Photo Catalyst Oxidization,


6. UV Light


7. Ionizer


ये Air Purifier 350 sq.ft. के एरिये को कवर कर सकता है, और साथ ही ये आपके घर को स्वस्थ रखता है और धूल रहित रखता है।


ये आपके घर को  (PM10, PM2.5), Gases, Smoke, Bad Odour, Allergens और Air-Borne Infectants से बचाने में काफी मदद करता है।


दोस्तों इस Air Purifier का Air Flow 225 (m3/hr) और साथ इस Air Purifier क्लीन एयर डिलवरी रेट यानी CADR 170 (m3/hr) है।


दोस्तों अगर इसके Fan Speed Modes:की बात करे तो आपको इसमें 3 Fan Speed Modes:मिल जाते हैं [Low / Medium / Fast]


दोस्तों इसके नॉइस लेवल की बात करें तो Min Noise level 35 (dB) Max Noise level 45 (dB) है।


दोस्तों ये Air Purifier आपको Advanced filtration technology के साथ मिलता है, और इसने आपको LED Display, Night mode और Remote Control का ऑप्शन भी मिल जाता है।


इस Air Purifier की बॉडी प्लास्टिक मटेरियल की बनी है, और ये व्हाइट कॉलर में मिलता है और ये LED Display के साथ मिलता है।


ये Air Purifier 43 watt का है , और साथ आपको इस प्रोडक्ट की 1 साल की वारंटी मिलती है।


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



10. Sharp Air Purifier FP-F40E-W with Hepa Filter & Active Plasma Cluster for upto 325 SqFt



दोस्तों ये Air Purifier आपको व्हाइट कॉलर में मिल जाता है, और साथ ही इस प्रोडक्ट की एक साल की वारंटी मिलती है।


इस Air Purifier की Plasmacluster Technology Harmful Germs और Odours को सेलेक्ट करके खत्म करती है, और इसका HEPA filtration जो है वो 99.97%
Allergens को पकड़ता है और रिमूव करता है।


दोस्तों आपको इस Air Purifier में दो तरह के फ़िल्टर मिल जाते हैं
Activated Carbon और HEPA Filter, अगर आप दिल्ली या मुंबई जैसे शहरों में रहते है तो ये फिल्टर 6 महीने तक चलता है।


आपको जो इस Air Purifier का Pre Filter
Washable मिलता है लेकिन इस Air Purifier का HEPA filter और Carbon फ़िल्टर जो है वो आपको Vacuumed मिलता है।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के क्लीन एयर डिलवरी रेट यानी CADR की बात करें तो वह 240/150/90(H/M/L) m3/hour है।


इस Air Purifier के वॉट्स की बात करें तो वो आपको Minimum 6 watt Maximum 31 watt है ये आपकी फैन स्पीड पर निर्भर करता है की उसे कैसे चलाते हैं।


दोस्तों अगर इस Air Purifier के कवरेज एरिया की बात करें तो ये आपके रूम या लिविंग रूम के 323 sq ft size को कवर करता है।


इस Air Purifier में Haze Mode फ़ीचर दिया गया है जो डस्ट को को रिमूव करता है और आपको स्वस्थ हवा प्रदान करता है।


आपको इस Air Purifier में कई और फ़ीचर भी मिल जाते हैं जैसे –


Auto-Restart, Timer, Pre-filter
Dust और Odour Sensor


Check Price On Amazon


Check Price On Flipkart



  • Best Washing Machine In India

  • Best Mixer Grinder In India

  • Best Power Bank In India

  • Best Air Coolers In India

The post Best Air Purifier In India appeared first on Bestnow.